पद का नाम:

यूपीएससी एन डी ए NDA I परीक्षा परिणाम घोषित 2022

पोस्ट डेट या अपडेट की तारीख:

13 मई 2022 को 8 बजे अपरान्ह

पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

संघ लोक सेवा आयोग (upsc) Union Public Service commission नें नेशनल डिफेन्स एकेडमी और नवल एकेडमी परीक्षा प्रथम 2022 के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इसकी योग्यता को पूरा करते हैं जो इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वे लोग 22 दिसम्बर 2021 से 11 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। एन डी ए 2022 का परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को सम्पन्न कराया गया । अन्य जानकारी जैसे चयन की प्रक्रिया, उम्र सीमा, वेतनमान इत्यादि नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। इन पदों के लिये योग्यता क्या है। किस प्रक्रिया का क्या मेन डेट है, परीक्षा के लिये सिलेबस क्या है, ये समस्त जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

संघ लोक सेवा आयोग यूपी एस सी

यूपी एस सी एन डी ए प्रथम आनलाइन फार्म 2022 (UPSC NDA I Online Form 2022)

भर्ती में सूचना नं 03/2022 NDA I का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है।

WWW.SARKARIWARDI.COM

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस

  • आवेदन प्रारम्भ : 22/12/2021
  • आवेदन की अन्तिम तारीख: 11/0/2021 रात 11 बजे तक
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख : 11/01/2022
  • NDA I Exam date :10/04/2022
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा : परीक्षा से पहले
  • परीक्षा का परिणाम आयेगा : 09/05/2022

परीक्षा शुल्क लागू है

  • सामान्य वर्ग व पिछड़ी जाति के लिये/EWS : 100/-
  • :अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या विकलांग के लिये 0/-
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिये आवेदन शुल्क मुफ्त है
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और अन्य पेमेन्ट मेथड का प्रयोग कर सकते है। आफलाइन भुगतान के लिये केवल एसबीआई बैंक का ई चालान बनवा कर प्रेषित करें

उपरोक्त पद के लिये उम्र सीमा का निर्धारण

  • अभ्यर्थी का जन्म 02/07/2003 से 01/07/2006 के बीच मे होना चाहिये।
  • आयु में छूट का नियम एन डी ए प्रथम की परीक्षा 2022 के नियमानुसार होगा।

UPSC NDA I 2022 भर्ती विवरण : 400 पद

पद का नाम

विंग का नाम

कुल पद

योग्यता

नेशनल डिफेन्स एकेडमी NDA (पुरुष/महिला) आर्मी 208
  • 12वीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
नेवी 42
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM के साथ 12वीं पास हो या 12वीं में अध्ययनरत हो।
Air Force 120
नावल एकेडमी केवल बालक वर्ग के लिये 12+2 कैडेट Entry 30

UPSC NDA I फार्म भरने की पूरी जानकारी

  • संघ लोक सेवा आयोग ने एन डी ए फस्ट के लिये लगभग 400 पदों पर भर्ती जारी किया है। ये पद विभिन्न पदों जैसे आर्मी, नेवी एअरफोर्स के लिये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसका आवेदन 22 दिसम्बर 2021 से लेकर 11 जनवरी 2022 तक कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन फार्म भरने से पहले भर्ती प्रक्रिया का पूरा विवरण ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें।
  • कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज भली भाँति जाँच लें जैसे योग्यता, आई डी प्रूफ, पता और अन्य आधारभूत जानकारी ।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले आप अपने फार्म का सावधानी पूर्वक Preview देख लें और सभी कालम को जाँच लें।
  • यदि अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करने की श्रेणी में आता है तो जरुर भुगतान करें। यदि आप जरुरी आवेदन शुल्क नही जमा करते हैं तो आपका आवेदन पूर्ण नही माना जायेगा।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट जरुर प्राप्त करें।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार जरुर नोटिफिकेशन पढ़ लें

अभ्यर्थी परीक्षा का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा पेपर का समय व पूर्णांक

Subject Code Duration Maximum Mark
Mathematics 01 2.5 Hours 300
General Ability Test 02 2.5 Hours 600
Total 900

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

डाउनलोड रिजल्ट

Roll N. Wise

डाउनलोड रिजल्ट

Name wise

डाउनलोड एडमिट कार्ड

Click Here

आनलाइन आवेदन लिंक

Click Here

भाग दो का रजिस्ट्रेशन

Click Here

आवेदन फार्म दुबारा प्रिन्ट करें

Click Here

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

Click Here

आफिशियल वेबसाइट

Click Here

  • प्रिय दर्शकों आपकों इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत दिया जा रहा है।
    संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से लगातार समय-समय पर एन डी ए, नेवी, एअर फोर्स के लिये आवेदन आते रहते हैं। देश में सबसे उत्तम कोटि की यह सर्विस है। अतः इसके लिये अभ्यर्थियों की संखया अधिक ही रहती है। इस बार लगभग 400 पदों पर आवेदन माँगे गये हैं। इसकी परीक्षा कुल 900 अंकों की होती है। जिसमें से 300 अंको का गणितीय प्रश्न रहता है और 600 अंको का जनरल बद्धिमत्ता से प्रश्न होते हैं।
    Join NDA Post

    प्यारे पाठकों आपको यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि रोजगार के क्षेत्र में सरकार का यह प्रयास काफी हद तक अच्छा माना जा रहा है। साथ ही साथ यह भी बताना चाहूँगा की सरकार का प्लान 100 दिन में रोजगार उपलब्ध होगा। इस पर भी सरकार कार्य योजना बना चुकी है।
    आयु सीमा की गणना:-
    आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी का जन्म 02/07/2003 से लेकर 01/07/2006 के बीच में होना चाहिये। नियमानुसार आयु में कुछ छूट भी शामिल है जिसे आप नोटिफिकेशन से पढ़ सकते हैं।
    कुल कितने पद हैं?
    मै आपको इस बात से भी अवगत करवा रहा हूँ कि कुल पदों की संख्या 400 है जिसमें से समस्त वर्ग के पद है जैसे जनरल, ओबीसी, एस सी, एस टी, महिला इत्यादि के लिये कुल 400 पद हैं।
    शैक्षणिक योग्यता :-
    इन पदों के लिये अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिये या 12वीं का अध्ययन कर रहा हो।
    अब बात करते हैं कि शारीरिक योग्यता का क्या मानक रहेगा:
    शारीरिक योग्यता के सम्बन्ध में अभ्यर्थी इसकी विस्तृत जानकारी के लिये नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
    आवेदन शुल्क की जानकारी:-
    जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करने की कटेगरी में आते हैं वे आवेदन शुल्क जरुर जमा करें और जो अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन की कटेगरी में आते हैं वे कोई आवेदन शुल्क न जमा करें।